हमास आतंकियों की इजरायल नेवी के फायरिंग में जलते हुए, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
तेल अवीव। हमास के साथ जारी भीषण जंग के बीच एक बार फिर इजरायली नेवी ने समुद्र के रास्ते इजरायल में हमास की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है, जहां इस दौरान पहले से ही सतर्क इजरायली नेवी के स्पेशल कमांडोज ने घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हमास के आतंकियों के बोट को बुरी तरह से नष्ट कर दिया, इतना ही नहीं बोट से कूदकर अपनी जान बचा रहे इन आतंकियों को भी समुद्र में हीं दफन कर दिया गया, फिलहाल मारे गए इन आतंकियों की संख्या अभी तक साफ नही हो सकी है ………..