
गाजा से बाहर जाते समय बीच रास्ते में एक हमले के दौरान, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
गजा। इजरायल के अल्टीमेटम के बाद गाजा छोड़कर जा रहे आम फ़िलिस्तीनी लोगों को रोकने के लिए हमास हर संभव कोशिश कर रहा है, कहीं बीच रास्ते में जबरदस्ती बैरिकेड करके लोगों को बाहर निकलने से रोक रहा है। इतना ही नहीं अबतो इन फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमला करके जबरदस्ती रोक रहा है, दरअसल सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे एक विडियो के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि गाजा से बाहर निकल रहे लोगों की गाड़ियों पर राकेट दागे जा रहे हैं ताकि वें आगे न जाये, जहां इन हमलों के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बता दे कि हमास पहले से भी इन आम फिलिस्तीनी नागरिकों को बतौर ढाल के रूप में इस्तेमाल करता रहा है। ये निहत्थे नागरिक सालों से हमास का अत्याचार झेल रहे हैं, वहीं फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले देशों को हमास के आतंकियों की ये हरकतें नहीं दिखाई दे रही है……………..
