दोहा में इरानी विदेश मंत्री हमास के नेताओं से मिलते हुए, फोटो साभार (सोशल मीडिया)
दोहा। इजरायल के खिलाफ लगातार विद्रोही तेवर अपनाते हुए ईरान के विदेश मंत्री अमिर हुसैन इस समय कतर की राजधानी दोहा पहुंचे हुए हैं, जहां तय शुदा कार्यक्रम के तहत अमिर हुसैन हमास के नेताओं से मिल रहे हैं, इसके बाद बैठक करेंगे, अब यहां बताने की जरूरत नहीं है कि ईरानी विदेश मंत्री किस तरह की बैठके कर रहे हैं………..