
सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद/तेहरान। इजरायल के खिलाफ ईरान के ईशारे पर बहुत ही तेजी के साथ मुस्लिम देशों की लामबंदी हो रही है। जहां इस बीच तेहरान के ईशारे पर अब पाकिस्तान भी इजरायल के खिलाफ वालंटियर की फौज इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। दरअसल ये वालंटियर फौज एक अस्थाई सेना के तौर पर काम करती है जो कि जंग का हिस्सा बनकर लड़ाई लड़ती है। जहां उसे तय शर्तो के साथ मानदेय भी दिया जाता है, इसके अलावा अन्य कई तरह की भी सुविधाएं दी जाती है। बता दे कि ये वालंटियर फोर्स की चलन यूक्रेन जंग में तेजी से हुई है, क्योंकि रूस और यूक्रेन ये दोनों हीं देश वालंटियर फोर्स का इस्तेमाल भारी पैमाने पर कर रहे हैं, इनमें देश के साथ-साथ विदेशी भी शामिल है………
