एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

यूक्रेन की तरफ से किया गया बड़ा दावा, कहा गया कि ब्लैक-सी के स्नैक आइलैंड पर यूक्रेन की फौज ने किया कब्जा – सतीश उपाध्याय/अमरनाथ यादव


सांकेतिक तस्वीर।

मॉस्को/कीव। रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान गुरूवार को यूक्रेन की तरफ से बेहद चौंकाने वाला दावा किया गया है,जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन की सेना ने काला सागर के स्नेक आइलैंड से रूसी सेना को खदेड़ कर वापस कब्जा कर लिया है। बता दे कि रूस ने युद्ध की शुरुआत में ही इस द्वीप पर कब्जा जमा लिया था। चूंकि स्नेक आइलैंड काला सागर में स्थित यूक्रेन का महत्वपूर्ण रणनीतिक सैन्य अड्डा है। जो कि यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा से कुछ दूरी पर स्थित है। वहीं,रूस का दावा है कि उसने सद्भावना दिखाते हुए स्नेक आइलैंड पर से कब्जा छोड़ा है।

बता दे कि यूक्रेन की सेना के कमांडर वालेरी जालुज्नी ने दावा किया है कि स्नेक आइलैंड से रूसी सेना को भगाने में स्वदेशी बोहदाना हॉवित्जर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान उन्होंने नाटों समेत सभी पश्चिमी देशों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया है। वहीं यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने भी बताया कि उनकी सेना ने यूक्रेनी सैनिकों को दो स्पीड बोट पर सवार होकर भागने को मजबूर कर दिया था। यूक्रेन के दक्षिणी कमान के बयान में कहा गया है कि हम विस्फोटों की आवाज को अब भी सुन सकते हैं। यह द्वीप अब भी घने काले धुएं से ढका हुआ है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस द्वीप पर लड़ाई अब भी जारी है।

वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के इस दावें पर पलटवार करते हुए खुलासा किया कि उसने अपने निर्धारित काम को पूरा कर लिया है। इस कारण वह यूक्रेन के काला सागर बंदरगाहों से अनाज निर्यात की अनुमति देने के लिए पीछे हट रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की भागीदारी में हुए संयुक्त समझौतों के कार्यान्वयन के हिस्से के रूप में मानवीय अनाज निर्यात गलियारा बनाने के लिए रूसी संघ ने स्नेक आइलैंड से अपना पोजीशन छोड़ना का फैसला किया है। हालांकि, सैटेलाइट तस्वीरों में स्नेक आइलैंड से उठते धुएं को देखते हुए रूस के भी बयान को संदिग्ध माना जा रहा है।

दरअसल,पिछले दो हफ्तों में यूक्रेनी सेना ने स्नेक आइलैंड पर कब्जा करने के लिए कई बार हमले किए। यूक्रेन की दक्षिणी कमान के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इस आइलैंड को मुक्त करवाने के लिए लंबे समय से कोशिश की जा रही थी। यूक्रेनी सेना के दक्षिणी कमान ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें स्नेक आइलैंड पर 10 हमले दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि इस हमले रूस की पैंटिर-एस1 एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया है, जिसे चंद दिनों पहले ही तैनात किया गया था। 17 जून को, यूक्रेनी सेना ने एक रूसी टगबोट को नष्ट कर दिया था। उन्होंने दावा किया था कि यह टगबोट द्वीप पर गोला-बारूद,हथियार और कर्मियों को ले जा रहा था। फिलहाल,तथ्यों के विश्लेषण से साफ हो गया है कि यूक्रेन के दावे में बल है और यूक्रेन इस मिशन को पूरा करने में सफल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *