
सामने से बायें जार्डन के किंग अब्दुल्लाह,फोटो साभार-(यूके PM के ट्वीटर से)
लंदन। हमास के खिलाफ इजरायल की तरफ से जारी काउंटर आपरेशन के बीच जार्डन के किंग लंदन पहुंचे है। जहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर गाजा के आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा किया। इस दौरान किंग अब्दुल्लाह ने गाजा निवासियों के लिए तमाम तरह की मानवीय मदद भेजने की भी पेशकश की है। दरअसल,इजरायली डिफेंस फोर्स ने गाजा को चारों ओर से घेर रखा है, जिस वजह से किसी भी तरह की आपूर्ति गाजा के भीतर नहीं हो रही है। इतना ही नहीं इजरायली फौज ने गाजा की सभी तरह की सप्लाई लाईन को पूरी से काट रखा है। ऐसे में पड़ोसी देश चाहकर भी गाजा में नहीं घुस पा रहे हैं। हालांकि,जार्डन के किंग को इस मुद्दे पर कितनी सफलता मिली है ? यह अभी साफ नही हो सका है…………
