ब्रेकिंग न्यूज़

इजरायल ने पलटा पासा, हमास के खिलाफ जारी आपरेशन में मिला फिलिस्तीन का साथ, मचा हड़कंप – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)

गजा। हमास के साथ जारी भीषण टकराव के बीच इजरायल के लिए बहुत बड़ी खुशख़बरी सामने आई है, खबर है कि जिस फिलिस्तीन के नाम पर पूरी दुनिया में हमास के पक्ष में ढिढोंरा पीटा जा रहा है अब वही फिलिस्तीन इजरायल के साथ खड़ा हो गया है, जहां इस दौरान फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को फोन करके हमास के खिलाफ इजरायल की सैन्य कार्यवाही का समर्थन कर दिया है। इतना ही नहीं बीते 7 अक्टूबर को हमास द्वारा दक्षिणी इजरायल में जो क्रूरता पूर्ण हमला व अन्य वीभत्स हरकतों को अंजाम दिया गया था उसकी भी निंदा किया है। महमूद ने इस दौरान साफ कर दिया कि वे आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ऐसा कर रहे हैं।

दरअसल, इजरायल का शुरू से ही कहना था कि उसे गाजा पट्टी के आम लोगो से कोई मतलब नहीं है, उसे सिर्फ हमास के खिलाफ सैन्य कार्यवाही करने में सहयोग चाहिए, जिसके लिए लोग हमास के इलाके को छोड़कर दूसरे इलाके में चले जायें, लेकिन इस दौरान तमाम भ्रामक अफवाहे प्रचारित होती रही, जिसके चलते तमाम लोग गाजा छोड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे, लेकिन जब इजरायल ने गाजा की सप्लाई लाईन को पूरी तरह से काट दिया तो मजबूरी में गाजा से लोग धीरे धीरे निकलने लगे, जहां यह संख्या जब तेजी से बढ़ने लगी तो हमास लोगों को रोकने के लिए तमाम हथकंडा अपनाना शुरू कर दिया। रास्ते को ब्लाक कर दिया, इस पर भी बात नहीं बनी तो जा रहे लोगों पर भीषण बमबारी भी कर दिया। इतना ही नहीं लोगों के पहचान पत्र और उनके गाड़ियों की चाभियां भी छीनना शुरू कर दिया।

बता दे कि हमास की यह कोई पहली हरकत नहीं है, हर बार वह उकसावें वाली हरकतों को अंजाम देने के बाद इन्ही आम लोगो की आड़ में छिपता रहा है,जिस कारण से इजरायल के पलटवार में ये आम लोग निशाना बनते रहे हैं। लेकिन इस बार इजरायल कसम खाकर मैदान ए जंग में उतरा है कि वह हमास को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर देगा। लेकिन उसके आपरेशन के आड़े ये आम लोग आ रहे थे। लेकिन अब खुद फिलिस्तीन इजरायल के साथ खड़ा हो गया है तो हमास के बचने की अब कोई गुंजाइश नहीं बची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *