
इजरायली फोर्स, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद। खूंखार आतंकी समूह “हमास” के खिलाफ इजरायल के काउंटर आपरेशन से बौखलाए दुनिया भर के तमाम मुस्लिम देशों में अब पाकिस्तान की एक महिला सांसद भी शामिल हो गई है,जहां उन्होंने भरी संसद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से फिलिस्तीन की मदद में इजरायल के वजूद को मिटाने के लिए परमाणु बम का इस्तेमाल करने की मांग की है। इस महिला संसद सदस्य ने आगे भी कहा कि यह परमाणु बम दिखाने भर के लिए नहीं है। बता दे कि इजरायल के खिलाफ इस समय दुनिया भर के मुस्लिम देशों में भारी आक्रोश है………………..
