इजरायली सैनिक,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
वाशिंग्टन/तेल अवीव। कई फ्रंट पर भीषण जंग झेल रहे इजरायल में कुछ देर पहले अमेरिकी फौज के सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल का स्पेशल प्लेन लैंड हुआ है। जहां इस दौरान इजरायल की डिफेंस फोर्स के चीफ आफ जनरल स्टाफ ने उनको रिसीव किया। इस दौरान अमेरिकी कमांडर ने इजरायल के जंगी तैयारियों का बहुत ही बारीकी से मुयायना किया,इस बीच उनके साथ इजरायल के डिफेंस मिनीस्टर भी रहे। बता दे कि इस समय मिडिल-ईस्ट में भारी गदर मचा हुआ है, जिस पर अमेरिका समेत नाटों की पूरी निगरानी बनी हुई हैं। फिलहाल, अमेरिकी कमांडर कब तक इजरायल में रूकते है ? यह अभी तक साफ नही हो सका है……………