रफाह क्रासिंग बार्डर पर मारे गए हमास के मेजर अबु फौव्वाद की फाईल फोटो, साभार-(सोशल मीडिया)
रफाह। रफाह क्रासिंग बार्डर पर इजरायली एअर फोर्स के एक स्ट्राइक के दौरान हमास के एक मेजर की मौत हो गई,बताया जा रहा है कि हमले के वक्त वह वहीं मौजूद अपने घर में था। मारे गए इस आतंकी मेजर का नाम “अबु फौव्वाद” बताया जा रहा है। बता दे कि गाजा से एक मेन सड़क मिस्र को जाती है,जिसे रफाह क्रासिंग बार्डर कहा जाता है। चूंकि,जबसे इजरायल जंग शुरू हुआ है तभी से इस बार्डर को पूरी तरह से मिस्र ने सील कर रखा है,ताकि गाजा के शरणार्थी मिस्र में न आ सकें। क्योंकि,गाजा को इजरायल ने चारों तरफ से सील कर रखा है…… …