इजरायली फाईटर जेट में घातक मिसाइल लोड करने के दौरान, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
गजा। हमास के खिलाफ इजरायल की तरफ से जारी काउंटर आपरेशन के बीच हमास के एक और सीनियर कमांडर की मारे जाने की रिपोर्ट सामने आई है। मारे गए इस आतंकी कमांडर का नाम “अयमान नोफल” बताया जा रहा है। दावा है कि यह हमास के सेंट्रल कमांड का चीफ था जो कि यह इजरायल में कई हमलों को लीड कर चुका है। बता दे कि जबसे इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ा है, तबसे लेकर अब तक हमास के कई कमांडरों को ढेर कर चुका है, इतना ही नहीं कई और कमांडरों को भी गिरफ्तार कर चुका है………………