किंग अब्दुल्लाह,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
गजा। मिडिल-ईस्ट में जारी खूनी गदर के बीच जार्डन के किंग अब्दुल्लाह ने साफ इंकार करते हुए कहा कि जार्डन और इजिप्ट में फिलिस्तीनियों के लिए कोई जगह नहीं है। दरअसल, इजरायल के भीषण हमलों से घबराये फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए अब उनके हीं मुस्लिम देश उन्हें बतौर शरणार्थी के रूप में स्वीकार करने से साफ मना कर रहे हैं,जो कि फिलिस्तीनियों के लिए एक बड़ा झटका है…..