हमास की महिला आतंकी जमिला-अल,फोटो साभार -(सोशल-मीडिया)
गजा। इजरायली डिफेंस फोर्स की तरफ से हमास के खिलाफ जारी काउंटर आपरेशन के दौरान हमास की एक राजनैतिक महिला आतंकी के भी मारे जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। मारे गए इस महिला आतंकी का नाम जमिला-अल बताया जा रहा है। दरअसल,इस खूंखार आतंकी समूह हमास में कई महिला आतंकी भी शामिल है,बता दे कि इजरायल की तरफ से इन आतंकियों को लगातार चुन-चुनकर ढेर किया जा रहा है ……….