हमास द्वारा बंधक बनायी गई ये अमेरिकी महिला,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
गजा। यह पहली बार है जब खूंखार आतंकी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को बंधक बनाये गये कई इजरायली और विदेशी नागरिकों में से आज 2 अमेरिकी महिला बंधकों को रिहा कर दिया है, जहां इन दोनों अमेरिकी महिला बंधकों को रेड क्रास सोसायटी को सौंप दिया गया है। फिलहाल,इस रिहाई का अन्य विवरण अभी लंबित है। बता दे कि बीते 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास के आतंकियों ने एक बड़े हमले के दौरान भारी संख्या में लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे,जिनमें इजरायली नागरिकों के अलावा विदेशी नागरिक भी शामिल रहे थे……….