मोसाब हसन युसुफ, फोटो साभार -(विकिपीडिया से)
वाशिंग्टन। खूंखार आतंकी संगठन हमास के संस्थापक आतंकी शेख हसन युसुफ के बेटे मोसाब हसन युसुफ ने हमास के खिलाफ इजरायल द्वारा किये जा रहे सैन्य कार्यवाही का खुलेआम समर्थन किया है, और हमास की आलोचना भी किया है। दरअसल, एक टीवी इंटरव्यू के दौरान युसुफ ने इजरायल के कार्यवाहियों का समर्थन किया है। बता दे कि मोसाब हसन बहुत पहले ही इस्लाम धर्म छोड़कर ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था तथा इस दौरान उसने इजरायल की इस शर्त पर खुफिया मदद किया कि उसकी सूचना पर जो लोग भी पकड़े जायेंगें उन्हें मारा नहीं जायेगा, सिर्फ उन्हें कैद में रखा जायेगा। इतना ही नहीं हसन युसुफ ने अपने बाप को भी इजरायली ऐजेंसियों द्वारा पकड़वा दिया था। फिलहाल युसुफ खाड़ी देशों से बाहर रहता है।