यमनी सेना का प्रवक्ता,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
दुबई। इजरायल के खिलाफ संयुक्त राज्य अरब का एक और दुश्मन देश जंग के मैदान में सामने आ गया है। यमन ने अधिकृत रूप से ऐलान किया है कि अब वह भी इजरायल के खिलाफ मैदान ए जंग में उतर चुका है। बता दे कि खाड़ी के ये छोटे-छोटे देश सीमित युध्द संसाधनों से युक्त होने के कारण इजरायल के सामने कही भी ठहरते नहीं है…….