खालिस आतंकी गुरूवंत सिंह,फाईल फोटो।
लंदन। दुनिया के कई मोर्चों पर जारी भीषण जंग के बीच भारत विरोधी खालिस आतंकी और सिख फार जस्टिस का चीफ तथा भारत का मोस्ट वांटेड गुरूवंत सिंह उर्फ़ पन्नू के लंदन स्थित पाकिस्तानी दूतावास में मौजूदगी की रिपोर्ट सामने आ रही है, जहाँ गुरूवंत सिंह को लंदन में पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी के स्टेशन हेड द्वारा 20 हजार डालर रूपये का चेक दिये जाने का दावा किया गया है। अब यह बताने की जरूरत नहीं है कि खालिस आतंकी गुरूवंत सिंह इन रूपयों का इस्तेमाल किसके खिलाफ करेगा ? …….