राहत सामग्री पहुंचाने वाले ट्रकों में गोपनीय तरीके से छिपे इजरायली कमांडोज,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
गजा। हमास के खिलाफ जारी भीषण जंग के बीच बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जहां एक विडियो के हवाले से यह दावा किया गया है कि गजा में राहत सामग्री पहुंचाने वाले ट्रकों में गोपनीय तरीके से भारी संख्या में इजरायली कमांडोज भी गजा में दाखिल हो रहे हैं, ऐसे में आशंका है कि ये इजरायली कमांडोज हमास द्वारा बंधक बनाये गये बंधको की सकुशल रिहाई के लिए किसी स्पेशल कमांडों आपरेशन के तहत हीं इस तरह से गजा में दाखिल हो रहे हैं। हालांकि, इससे पहले इजरायल की तरफ से यह दावा किया जा चुका है कि इजरायली फौज की भारी नफरी बड़ी तैयारी के साथ कुछ दिन पहले ही गजा में दाखिल होने के साथ-साथ कई इलाकों पर पूरी तरह से कब्जा भी कर चुकी है…………