कत्ल के बाद यहूदी महिला के घर के दरवाजे पर हत्यारे द्वारा स्वस्तिक का निशान बनाये जाने के दौरान,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
पेरिस। गजा में हमास के खिलाफ जारी इजरायली आपरेशन के बीच फ्रांस के लियाॅन शहर में अपनी हीं अपार्टमेंट में एक 30 साल की यहूदी महिला की बेरहमी से कत्ल किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इतना ही नहीं हत्यारे ने महिला को चाकूंओं से गोदकर मारने के बाद उसके घर के मेन दरवाजे पर स्वस्तिक का निशान भी बनाया है। फिलहाल,हत्यारा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बता दे कि बीते 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास के आतंकियों ने बेहद खूंखार तरीके से हमला किया था, जिसके बाद से हीं इजरायल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए गाजा पट्टी में युध्द छेड़ दिया। जहां इस दौरान मुस्लिम धर्म से जुड़े लोगों ने दुनिया के कई देशों में पिछले कुछ दिनों पहले ही इसी तरह से चिन्ह बनाकर यहूदियों के बीच डर का माहौल बनाना चाहते थे। इतना ही नहीं इस दौरान दुनियां के कई देशों में यहूदियों के खिलाफ लिंचिंग की भी घटनाओं की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। ………