कथित तौर पर अमेरिकी जासूसी UAV को हूती आतंकियों द्वारा मार गिराये जाने के दौरान, फोटो साभार -(ईरानी डिफेंस से)
साना। मिडिल-ईस्ट में जारी भीषण जंग के बीच संयुक्त राज्य अमीरात के यमन के उपर उड़ान भर रहे एक अमेरिकी जासूसी UAV को हूती आतंकियों द्वारा मार गिराये जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। दरअसल,कथित तौर पर हूती आतंकियों द्वारा जारी इस हमले से जुड़े एक विडियो के हवाले से ईरानी डिफेंस ने दावा किया है कि यमन के उपर उड़ान भर रहे एक अमेरिकी जासूसी Dron (MQ-9 रीपर) को हूती आतंकियों ने मार गिराया तथा इस हमले का एक विडियो भी जारी किया है। इस दावें में आगे भी बताया गया है कि हूती आतंकियों द्वारा जिस राकेट के हमले से हमले को अंजाम दिया गया है वह ईरान या चीन का बना हो सकता है जो कि जमीन से हवा में मार करने वाला गाइडेड राकेट है। बता दे कि संयुक्त राज्य अमीरात के यमन के खिलाफ हूती आतंकियों ने दशकों से सशस्त्र विद्रोह छेड़ रखा था। जहां बीते कुछ महिने पहले हीं ईरान ने यमन और हूतियों के बीच सीजफायर करवाया था। जहां अब इजरायल के खिलाफ यही आतंकी समूह और यमनी सेना ने संयुक्त रूप से हमास के पक्ष में ईरान के ईशारे पर जंग छेड़ रखा है………..