7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों द्वारा जारी क्रूरतापूर्ण हमला और अपहरण के दौरान इन विदेशी फोटोग्राफरों द्वारा फोटो/विडियो शूट करने के दौरान, फोटो साभार -(इजरायली आथोरिटी द्वारा)
तेल अवीव। हमास के खिलाफ जारी भीषण जंग के बीच इजरायली आथोरिटी द्वारा बेहद हैरानी भरा खुलासा किया गया है, जहां इस दावें में बताया गया है कि बीते 7 अक्टूबर को आतंकी समूह “हमास” के हमले के दौरान दुनियां भर के तमाम समाचार ऐजेंसियों के फोटोग्राफरों घटनास्थल पर मौजूद रहे, इतना ही नहीं ये फोटोग्राफर हमास के आतंकियों द्वारा जारी क्रूरतापूर्ण हमला और बलात्कार तथा अपहरण की घटनाओं को बाकायदे अपने कैमरों में शूट भी किये,इन फोटोग्राफरों की यह हरकत तमाम सवाल खड़े करती है। इसी दावें में आगे भी कहा गया कि ये फोटोग्राफर न्यूयॉर्क टाइम्स, CNN,रायटर्स और AP समाचार ऐजेंसियों के थे। बता दे कि इस खुलासे से जुड़े एक फोटो भी जारी किया गया है,जहां इन तस्वीरों में इन तमाम फोटोग्राफरों को लाल रंग के ऐरों से चिन्हित भी किया गया है। वहीं इन समाचार संस्थानों की तरफ से इजरायल के इन आरोपों के संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है ………………