एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

“हमास” की करतूतों का हुआ पर्दाफाश, आम फिलिस्तीनी लोगों पर किया फायरिंग, विडियो हुआ वायरल – राजेंद्र दूबे (स्पेशल एडिटर)


आम फिलिस्तीनी नागरिकों पर हास्पिटल के गेट पर हमास के आतंकियों द्वारा फायरिंग करते वक्त,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)

गजा। खूंखार आतंकी संगठन “हमास” के खिलाफ जबसे इजरायली डिफेंस फोर्स द्वारा जंगी आपरेशन जारी किया गया है उसके बाद से हीं इजरायल पर यह आरोप लगता रहा है कि वह गजा में हमास के आतंकियों के नाम पर आम लोगो को भी निशाना बनाने से नहीं चूंक रहा है। हालांकि इन कथित आरोपों को लेकर तेल अवीव हमेशा यही कहता रहा है कि हमास खुद को इजरायली हमलों से बचाने के लिए गजा के आम लोगो को बतौर ढाल के रूप में इस्तेमाल करता रहा है। इतना ही नहीं इस संबंध में इजरायल हमेशा सुबूत भी देता रहा है।

जहां इस बीच इसी तरह का सोशल मीडिया पर एक विडियो ट्रेंड हो रहा है, जहां इस वीडियो में गजा के “अल-नजर” हास्पिटल से आम लोगो को निकलते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता जो कि हाथों में सफेद झंडा लिए हुए हैं। लेकिन इसी वक्त हास्पिटल के गेट पर हमास के आतंकियों ने इन आम फिलिस्तीनी लोगों पर फायरिंग शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और ये आम लोग फायरिंग से बचने के लिए वापस इसी हास्पिटल में लौट आने को मजबूर हो गए।

दरअसल,हमास का अतीत रहा है कि वह हमेशा से ही गजा में तमाम हास्पिटल और स्कूलों को अपना ठिकाना बनाता रहा है। जहां इन जगहों पर हमास के आतंकी आम लोगो को भी जबरदस्ती रहने के लिए मजबूर करते हैं। अभी हाल ही में इजरायली हमलो में तबाह हुए गजा की तमाम इमारतों की जब जांच की गई तो यह पाया गया कि इन इमारतों के कई हिस्सों में आम लोगों के साथ-साथ हमास के आतंकी भी मौजूद रहे हैं। चूंकि, इजरायल की ऐसी परिस्थितियों में भी ऐसे जंगी आपरेशन जारी रखना मजबूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *