
सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ लगातार पाकिस्तान का प्रॉक्सी वाॅर जारी है। जिस क्रम में इंडियन आर्मी ने 33 पन्नों का एक डोजियर तैयार कर लिया है,जो कि डिप्लोमैटिक टेबल पर पाकिस्तान के काले कारनामे को एक्सपोज के लिए काफी है। बताया जा रहा है कि इस डोजियर में पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ रचे गए आतंकी साजिशों का पुख्ता सबूत भारत के हाथ लगा है।
इस डोजियर में यह साफ किया गया है कि कैसे पाकिस्तान की सरकार और उसकी ऐजेंसियां भारत के भीतर घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम देता रही है ? इतना ही नहीं इसमें यह भी कहा गया है कि कैसे पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस फाइल में जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा भारतीय पुलिसकर्मियों, शिक्षकों, प्रवासी मजदूरों की हत्या की चर्चा है। ये आतंकी जो कि पाकिस्तानी ऐजेंट के रूप में काम करते हैं। यही नहीं यह डोजियर यह भी कहता है कि कैसे पाकिस्तानी आतंकी घाटी के राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या करता है ? और जम्मू-कश्मीर में युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी बनने के लिए कैसे उकसाता है ?
बता दे कि इंडियन आर्मी के इस डोजियर में साफ कहा गया है कि “इस साल मार्च से, इस तरह की हिंसा में तेजी आई है, जिसमें एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। जिन्हें टारगेट बनाया गया उनमें से कई धार्मिक अल्पसंख्यक थे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में 87 नागरिक मारे गए हैं। इसकी तुलना में पिछले पांच साल में 177 नागरिक मारे गए थे। आतंकवादी हमलों के पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।” चूंकि इस डोजियर में उन पोस्टरों को भी शामिल किया गया है जिसमें आतंकियों ने लिखा है कि गैर स्थानीय लोग या तो हमारी जमीन छोड़ दें या फिर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें।
दरसल,सेना के इस डोजियर ने पाकिस्तान की करतूतों का पर्दाफाश कर दिया है। डोजियर में कहा गया है कि एक ऐसे देश में,जिसने तीन दशकों से अधिक समय तक सैन्य शासन रहा है और जहां चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो,हुक्म सेना का चलता हो वहां जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने के लिए आतंकवाद का बीज बोया जाता है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ में रखे जाने के बावजूद,आतंकवादियों को पाकिस्तान समर्थन बे रोकटोक अभी भी जारी है। अब समय आ गया है कि इस देश का नाम वैश्विक स्तर पर दुनिया को बताया जाए और उसे उसके करतूतों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए।
गौरतलब है कि केंद्र में NDA की सरकार से पहले की सरकारों के दौर में पाकिस्तान की काली करतूतों से संबंधित तमाम डोजियर भारतीय ऐजेंसियों द्वारा तैयार किये गये जो कि फूल प्रूफ थे,इसके बावजूद भी इसे डिप्लोमैटिक टेबल पर प्रभावहीन कर दिया जाता रहा,लेकिन जबसे केंद्र में NDA की सरकार आई है तब से दुश्मन को हर फ्रंट पर घेरने के साथ-साथ माकूल जवाब भी दिया जा रहा है,जहां अब 33 पन्नों का यह डोजियर भी अब तैयार है जो कि दुश्मन को डिप्लोमैटिक जंग में मात देने के लिए काफी है।
