एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

गाजा में जारी भीषण जंग के बीच “हमास” पर हुआ बड़ा खुलासा, हमास के आतंकियों ने बच्चों को बनाया ढाल, तस्वीरें हुई वायरल – विजयशंकर दूबे (एडिटर इन क्राईम)


गाजा में हमास के ये आतंकी छोटे बच्चों का कवर लेकर आगे चलते हुए,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)

गजा। गाजा पट्टी में जारी भीषण जंग के बीच आतंकी संगठन “हमास” को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर एक फोटो के हवाले यह दावा किया जा रहा है कि हमास के कुछ आतंकी गाजा की गलियों में फिलिस्तीनी नागरिकों के छोटे बच्चों को बतौर कवर के रूप में साथ में लेकर चल रहे हैं। इसी क्रम में आगे यह भी दावा किया गया है कि ये आतंकी इजरायली डिफेंस फोर्स के हमले से बचने के लिए इन फिलिस्तीनी बच्चो को बतौर ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल,इजरायल पहले से ही लगातार कहता चला आ रहा है कि हमास हमेशा से ही आम फिलिस्तीनी नागरिकों व महिलाओं तथा बच्चो को ढाल के रूप में इस्तेमाल करता रहा है, इतना ही नहीं इससे संबंधित तमाम सुबूत इजरायल की तरफ से पहले भी जारी होते रहे हैं………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *