
सांकेतिक तस्वीर।
तेल अवीव। गजा में जारी भीषण जंग के बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने 25 क्रू मेंबर वाले एक कार्गो जहाज को हाईजैक कर लिया है। इस जहाज का नाम ‘गैलेक्सी लीडर’ है, जो तुर्की से भारत आ रहा था। वहीं,इजरायल ने साफ कर दिया है कि यह जहाज उसका नहीं है। रिपोर्ट है कि जब जहाज लाल सागर में था तो इस पर हथियारबंद लोग चढ़ आए। बता दे कि हूती विद्रोहियों ने इस हाईजैक से कुछ घंटे पहले ही इजरायली जहाजों पर हमले की धमकी दी थी। वहीं इस हाईजैक की रिपोर्ट सामने आने पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ईरान पर भड़क गए हैं।
दरअसल गैलेक्सी लीडर जहाज का एक छोटा सा इजरायली कनेक्शन है। इस जहाज का मालिकाना हक एक ब्रिटिश कंपनी के पास है, जिसकी कुछ हिस्सेदारी इजरायली टायकून इब्राहिम उनगर के पास है। कंपनी ने जहाज को इस समय जापान को लीज पर दे रखा है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने इस हाईजैक की पुष्टि की है। इसके साथ ही कहा है कि जहाज पर कोई भी इजरायली नागरिक सवार नहीं था। इजरायली डिफेंस फोर्स के मुताबिक यह जहाज इजरायल का नहीं है।
वहीं,इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इस जहाज के हाईजैक होने पर भड़क गए हैं। उन्होंने इसे ईरान की ओर से इंटरनेशनल जहाज पर हमला बताया है। उनका कहना है कि हूती विद्रोहियों ने यह हाईजैक ईरान के कहने पर किया है, हालांकि इससे जुड़ा कोई सबूत उन्होंने नहीं दिया। जहाज पर यूक्रेनी, बुल्गारिया, फिलीपींस और मैक्सिको के नागरिक सवार हैं। चूंकि इजरायली जहाजों को लेकर रविवार की सुबह हूती विद्रोहियों ने धमकी दी थी। हूती विद्रोहियों की सेना के प्रवक्ता याह्या सारेया ने कहा था कि वह उन जहाजों को टार्गेट करेंगे, जिनका स्वामित्व इजरायल के पास होगा या जिन पर इजरायली झंडा लगा होगा। उन्होंने सभी देशों से ऐसे जहाजों से अपने नागरिकों को हटाने को कहा था। फिलहाल,इस जहाज के हाईजैक को लेकर ब्रिटेन या अमेरिका की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
