शिफा हास्पिटल में ईलाज के लिए घायल को कमरे में दाखिल कराते हुए हमास के आतंकी,फोटो साभार -(इजरायली आथोरिटी से)
गजा। हमास के खिलाफ जारी भीषण जंग के बीच इजरायल ने बेहद चौंकाने वाला बड़ा खुलासा किया है, दरअसल,गजा के अल शिफा हास्पिटल के 7 अक्टूबर के सीसीटीवी फुटेज के हवाले से इजरायल ने दावा किया है कि बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल से बंधक बनाये गये कई बंधकों में से दो बंधकों को इसी हास्पिटल में भर्ती किया था, इसी क्रम में आगे यह भी कहा गया कि इन दोनों बंधकों में से एक नेपाली और एक थाईलैंड का नागरिक हैं।
घायल को हास्पिटल के कमरे में दाखिल कराने के बाद दरवाजे पर हथियार बंद हमास के आतंकी,साभार -( उपरोक्तानुसार)
जहां इस इस सीसीटीवी विडियो में एक व्यक्ति को जो कि घायल और बेहोशी की स्थिति में है उसे हास्पिटल में स्ट्रेचर पर लिटाकर ईलाज के लिए एक कमरें में हमास के कुछ हथियार बंद आतंकियों द्वारा दाखिल कराया जाता है। अब ऐसे में यदि इस सीसीटीवी फुटेज पर भरोसा किया जाये तो यह साफ है कि इजरायल के उस दावें में बल था जिसे लेकर कुछ दिन पहले इजरायल की फोर्स इस हास्पिटल पर सैन्य कार्यवाही की थी।