गजा में जंग के दौरान इजरायली फोर्स,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
तेल अवीव। मुंबई हमले की 15वीं बरसी से मात्र कुछ दिन पहले ही इजरायल ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन “लश्कर-ए-तौयबा” को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का बड़ा फैसला किया है। ऐसे में अब इजरायल भी नई दिल्ली से रिटर्न गिफ्ट के रूप में फिलिस्तीनी आतंकी संगठन “हमास” को भी पूरी तरह बैन करने की उम्मीद कर रहा है। फिलहाल, इजरायल के इस फैसले को लेकर भारत की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है।
दरअसल, वर्ष 2008 में 26/11 को भारत के मुंबई शहर पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूह “लश्कर-ए-तौयबा” द्वारा सुनियोजित तरीके से बेहद खतरनाक आतंकी हमला किया गया था, जहां इस दौरान इस हमले में करीब सैकड़ों लोग मारे गए थे,जिनमें मरने वालों में कई विदेशी नागरिक समेत कई इजरायली भी शामिल थे। चूंकी, इस समय गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल ने भीषण जंग छेड़ रखा है, जिससे खाड़ी देशों में भारी तनाव देखने को मिल रहा है। जहां इस दौरान हमास को आतंकी संगठन घोषित करने के लिए इजरायल की तरफ से लगातार नई दिल्ली से उम्मीद किया जा रहा है।
वहीं, फिलिस्तीन समर्थन संबंधी तय प्रोटोकॉल के तहत अभी तक भारत कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है, लेकिन बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले को लेकर भारत ने आतंकी समूह हमास की हरकतों की निंदा भी किया तथा इस मुद्दे पर पहली बार इजरायल के साथ भी खड़ा दिखा। परंतु अभी तक नई दिल्ली ने इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन आतंकी संगठन हमास को बैन नहीं कर सका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इजरायल के लश्कर संबंधी फैसले को भारत किस तरह से देखता है ?