गजा में जारी भीषण जंग के दौरान इजरायली डिफेंस फोर्स, फोटो साभार -(IDF से)
गजा। इजरायली एअर फोर्स के जारी जंगी आपरेशन के बीच खूंखार आतंकी समूह “हमास” के पाॅलिटिकल ब्यूरो के चेयरमैन “जमाल मुहम्मद” के नाती यानि ग्रैंडसन “इस्माइल” के मारे जाने की भी रिपोर्ट सामने आई है, जिसे हमास के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है ……..