जंग के दौरान गाजा पट्टी में इजरायली फोर्स,फोटो साभार – (सोशल मीडिया)
तेल अवीव/दोहा। गजा में जारी भीषण जंग के बीच इजरायली खुफिया ऐजेंसी “मोसाद” के चीफ की कतर में मौजूदगी की रिपोर्ट सामने आ रही है, दावा किया जा रहा है कि अगले 4 दिनों तक होने वाले सीजफायर के दौरान बंधकों की रिहाई के संबंध में कतर और मिस्र की मध्यस्थता में मोसाद चीफ बातचीत करने के लिए दोहा पहुंचें है। जहां इस दौरान बंधकों की सकुशल रिहाई के संबंध में बात होनी है, बता दे कि इन बंधको में विदेशी नागरिक भी शामिल है, अब ऐसे में कई देश इस बात को लेकर ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं कि बंधकों की रिहाई में उन्हें प्राथमिकता मिले,जिससे उनके नागरिक जल्द से जल्द हमास के चंगुल से आजाद हो, फिलहाल इस संबंध में आगे और भी अपडेट आनी है…..