सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ऐजेंसी (NIA) ने पंजाब और हरियाणा में बुधवार को एक साथ 14 लोकेशन पर जबरदस्त छापेमारी की रिपोर्ट सामने आई है। जहां इस दौरान कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। दरअसल,इसी साल के मार्च और जुलाई में अमेरिका के सैन फ्रांसिसकों में भारतीय दूतावासों पर हमला हुआ था, जिस संबंध में भारतीय एजेंसियों ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दिया था, जहां इस दौरान बीते अगस्त में NIA की एक टीम सैन फ्रांसिसकों भी गई थी,जहां इसी कड़ी में आज इसी ऐजेंसी ने इस छापेमारी की बड़ी कार्यवाही की है…………..