एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इंडियन आर्मी के डॉजियर से बौखलाया दुश्मन, उल्टा भारत पर हीं मढ़ा कई मनगढ़न्त आरोप – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

नई दिल्ली/इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की हरकतों का काला चिट्ठा खुलते ही पाकिस्तान बौखला गया है,बता दे कि इंडियन आर्मी ने जैसे हीं 33 पन्नों का पाकिस्तान के खिलाफ उसकी हरकतों का एक डॉजियर जारी किया,पाकिस्तान ने फौरन इंडियन आर्मी के इस डॉजियर का संज्ञान लेते हुए अपने विदेश मंत्रालय के द्वारा इसे खारिज कर दिया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस डॉजियर को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये डॉजियर पूरी तरह से गलत जानकारियों पर आधारित है।

बता दे कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम इस झूठे और गलत जानकारी वाले डॉजियर को पूरी तरह से खारिज करते हैं। इसमें बताए गए तथ्‍य पूरी तरह से गलत हैं। भारत का मकसद इसके जरिए अपनी खुद की परेशानियों से दुनिया का ध्‍यान हटाना है।’ पाकिस्‍तान ने डॉजियर के बहाने भारत पर ही कश्‍मीर में मानवाधिकारों के हनन और आतंकववाद को बढ़ावा देने का पुराना राग अलाप दिया। इस बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कश्‍मीर में आतंकवाद के लिए जिम्‍मेदार लोगों के बीच गठजोड़ की बात कह डाली। उन्‍होंने कहा है कि भारत में अलग-अलग जगह पर हो रही हिंसा के लिए बीजेपी और उसके तत्‍व जिम्‍मेदार हैं।

गौरतलब है कि भारत की तरफ से जो डॉजियर जारी किया गया है,उसमें भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की नापाक हरकतों से पर्दा उठा दिया है। डॉजियर में विस्‍तार से बताया गया है कि कैसे पाकिस्‍तान की सेना और दूसरी सुरक्षा एजेंसिया सीमा पर घुसपैठ को अंजाम देने की कोशिशों में लगी हुई हैं। डॉजियर में ये बात भी बताई है कि किस तरह से पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यक हिंदू समुदाय का कत्‍ल किया जा रहा है। इस डॉजियर में कश्‍मीर में पुलिसकर्मियों, टीचर और प्रवासी मजदूरों की हत्‍या के बारे में भी लिखा है। डॉजियर के मुताबिक पाकिस्‍तान से समर्थन हासिल आतंकी इस साजिश में जिम्‍मेदार हैं। सेना की मानें तो ये आतंकी इस्‍लामाबाद से सीधे संपर्क में हैं। इस डॉजियर में ये भी बताया गया है कि पाक कैसे जम्‍मू कश्‍मीर में युवाओं को बहका कर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्‍या में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *