कई फ्रंट पर भीषण जंग लड़ रहे इजरायल की फोर्स, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
तेहरान। इजरायल-हमास जंग के बीच हमास के समर्थन में इजरायल के खिलाफ जंग लड़ रहे यमन की नेवी ने एक इजरायली शिप पर कब्जा करने का बड़ा दावा किया है, जहां इस दौरान इस कथित दावें से संबंधित एक विडियो भी ट्रेंड हो रहा है। इससे पहले यमन के हूती आतंकियों ने एक ब्रिटिश शिप का भी अपहरण किया था। जहां इसी कड़ी में अब इजरायल का भी एक जहाज यमनी नौसेना के कब्जे में है। वहीं, इस घटनाक्रम पर अभी तक तेल अवीव से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। दरअसल, जबसे इजरायल के खिलाफ यमन इस जंग में कूदा है उसके बाद से हीं उसने इजरायली जहाजों को टारगेट करने की धमकी दिया था।