जंग के बीच इजरायली डिफेंस फोर्स के जवान, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
तेल अवीव। सीजफायर और बंधकों की अदला-बदली के रिपोर्ट के बीच एक ओर जहां कतर में इजरायली ऐजेंसी “मोसाद” के चीफ की मौजूदगी की रिपोर्ट सामने आती है तो वही दूसरी ओर अचानक आज रात सवा दो बजे यह न्यूज ब्रेक होती है कि इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मोसाद को यह टास्क दे दिया है कि हमास के नेताओं को जहां भी पाओं उन्हें खत्म करों,ऐसे में यह अब साफ होते दीख रहा है कि इजरायल-हमास के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर कोई बात नहीं बन सकी है। बता दे कि अभी एक दिन पहले ही 4 दिन की सीजफायर और बंधकों की रिहाई की खबर सामने आई थी, लेकिन अब अचानक से इजरायली प्रधानमंत्री का रूख ऐसे समय में बदला है,जब मोसाद के चीफ खुद कतर में मौजूद है, हालांकि मोसाद चीफ के कतर में मौजूदगी की जानकारी तो पब्लिक की गई लेकिन उनके वापसी की अभी तक कोई खबर नहीं है, जहां इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री का यह आदेश कि हमास के नेताओं को जहां भी पाओ खत्म करों, अपने आप में यह बेहद हैरानी भरा निर्णय प्रतीत होता है।