
सांकेतिक तस्वीर।
दमिश्क। गजा में फिर से शुरू हुई भीषण जंग के बीच सीरिया में मौजूद ईरान के दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को इजरायल द्वारा एक एअर स्ट्राइक में ढेर किये जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि ये ईरानी मिलिट्री आफिसर काफी लंबे वक्त से सीरिया में अल बसर सरकार के सैनिकों को मिलिट्री ट्रेनिंग दे रहे थे। वहीं,इस घटना के संबंध में तेहरान की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। दरअसल, बीते 7 अक्टूबर से जबसे इजरायल हमास के खिलाफ जंग छेड़ा हुआ है उसके बाद से हीं इजरायल को सीरिया और लेबनान के साथ-साथ यमन से भी जंगी तनातनी झेलना पड़ रहा है, जहां इस दौरान ईरान लगातार इजरायल की चौतरफा मुखालफत कर रहा है ……….
