
सांकेतिक तस्वीर।
लाहौर। पाकिस्तान से बड़ी ब्रेकिंग न्यूज सामने आ रही है, रिपोर्ट है कि मुंबई के 26/11 आतंकी हमले का मास्टर माइंड और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी “साजिद मीर” को किसी ने लाहौर के डेरा गाजी खान सेंट्रल जेल में बेहद खतरनाक जहर दे दिया है, जिसके प्रभाव से साजिद मीर की हालत बेहद गंभीर हो गई है, बताया जा रहा है कि इसे पाक फौज और ISI की एक ज्वाइंट टीम ने एअर लिफ्ट करके बलहावलपुर के CMH में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर है। इस बीच यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इसी जेल में साजिद मीर का एक रसोइया जो कि निजी तौर पर साजिद के लिए खाना बनाता था वह बीते अक्टूबर से ही गायब है जिसकी तलाश में पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी और पाकिस्तान की अन्य ऐजेंसियां भी जुटी हुई है। वहीं इस खबर के पब्लिक होते ही पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है, बता दे कि पिछले कुछ महिनो से पाकिस्तान में तमाम भारत विरोधी आतंकी अज्ञात हमलावरों के जरिये लगातार मारे जा रहे हैं, इतना ही नहीं ये हमलावर हत्या करने के लिए विभिन्न तरीकों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। जहां इन मौतों के लिए पाकिस्तान में गैर सरकारी तौर भारतीय ऐजेंसी राॅ को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है, जबकि आधिकारिक रूप से इस्लामाबाद अधिकतर चुप्पी हीं साधने में अपनी भलाई समझता रहा है, लेकिन साजिद मीर के मामले में आशंका है कि पाकिस्तान कुछ बड़ा कदम उठाने का प्लान कर सकता है ……….
