width=”300″ height=”169″ class=”alignnone size-medium wp-image-8240″ />
सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख बार्डर के पास दुश्मन की वायुसेना एक ड्रिल पर थी कि ठीक उसी समय पास में हीं तैनात इंडियन आर्मी के इलाकें के उपर यानि भारत के वायुसीमा में दुश्मन की वायुसेना का एक एअरक्राफ्ट घुसपैठ करने की कोशिश किया। तो वही भारतीय सेना के रडार सिस्टम ने जैसे ही दुश्मन की उपस्थिति का संदेश दिया,तुरंत इंडियन एअरफोर्स हरकत में आई और दुश्मन का पीछा शुरू कर दी,इससे पहले चीनी एअरक्राफ्ट को कोई सबक मिलता,दुश्मन भागने में ही अपनी भलाई समझा। बता दे यह घटना इसी साल जून के आखिरी हफ्ते की बताई जा रही है तथा मीडिया में यह रिपोर्ट शुक्रवार को आई। जहां अब भारत इस घटना पर चीन के सामने कड़ा ऐतराज जताया है। साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत भी दी है।
बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में यानि जून के आखिरी सप्ताह में LAC के पास चीनी एयरफोर्स एक ड्रिल पर थी, जहां इसी दौरान चीनी एअरफोर्स का एक एयरक्राफ्ट LAC पर तैनात भारतीय जवानों की पोजिशंस के बहुत नजदीक आ गया था। जहां भारतीय सेना के रडार पर चीनी एयरक्राफ्ट की हरकत दर्ज हुई। इसके बाद ही इंडियन एअरफोर्स के भी फाइटेर एअरक्राफ्ट हरकत में आ गए,आसमान में दुश्मन का पीछा इंडियन फाइटेर एअरक्राफ्ट शुरू कर दिये। इससे पहले दुश्मन टारगेट बनता कि वह भागने में सफल रहा।
वहीं इस घटना को भारतीय सेना ने बहुत ही गंभीरता से लिया और इसे चीन के सैन्य अधिकारियों के समक्ष बेहद कठोरता से रखा तथा भविष्य में पुनरावृत्ति न किये जाने की सख्त चेतावनी भी दिया। इसके साथ ही भारत सरकार ने भी सेना को इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पूरी छूट दे दिया।
