पेशावर में विस्फोट के दौरान, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
पेशावर/इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले काफी वक्त से शामत आ गई है, जहां अब पेशावर के एक पब्लिक स्कूल के पास भीषण बम विस्फोट होने की रिपोर्ट आई है, जिसमें दर्जनों नागरिकों सहित कई बच्चो के हताहत होने की खबर है,फिलहाल मौके पर बचाव व राहत कार्य जारी है, वहीं हमलावर संगठन का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन आशंका है कि इस हमले के पीछे टीटीपी या बलूच विद्रोहियों का हाथ हो सकता है…………