गजा में जारी भीषण जंग के दौरान इजरायली फोर्स, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
अंकारा। इजरायल की तरफ से हमास के खिलाफ जारी भीषण जंग के बीच टर्की के राष्ट्रपति “रजब तैयब ऐरदोगान” ने इजरायल के उस ऐलान को लेकर इजरायल को बड़ी धमकी दिया है, जिसमें इजरायल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि हमास के नेता दुनिया के किसी भी कोने में छुपे हो उन्हें वहीं ढेर किया जायेगा भले ही वह कतर या टर्की हीं क्यों न हो, दरअसल रजब तैयब ने इजरायल को बड़ी धमकी देते हुए कहा कि इजरायल यदि टर्की में किसी भी हमास के नेता को मारा तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी, हालांकि, इस दौरान रजब तैयब ने देश में हमास के नेताओं की मौजूदगी का कोई दावा नहीं किया…….