नाटों फोर्स, सांकेतिक तस्वीर।
मद्रिद। नाटों सदस्य देश स्पेन और अमेरिका के बीच तनाव अपने चरम पर है, रिपोर्ट है कि स्पेन में मौजूद अमेरिकी दूतावास के दो अधिकारियों पर यह आरोप है कि ये लोग स्पैनिश खुफिया अधिकारियों को एक जासूसी से जुड़े मामले में रिश्वत देने की पेशकश किये है, जिससे स्पेन की सरकार भढ़क गई है और उसने इन अमेरिकी अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश भी जारी कर दिया है। वही अमेरिका की तरफ से मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दे कि नाटों का अमेरिका और स्पेन दोनों हीं सदस्य देश है……….