सांकेतिक तस्वीर,फोटो साभार -(NIA के ट्वीटर से)
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ऐजेंसी (NIA) ने एक इंटल इनपुट के आधार पर शनिवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुल 44 लोकेशन पर जबरदस्त छापेमारी आपरेशन को अंजाम दिया है, जहां इस दौरान ऐजेंसी ने खूंखार आतंकी संगठन ISIS के कुल 15 सक्रिय सदस्यों को कई आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं इस रेड के दौरान महाराष्ट्र और कर्नाटक में हड़कंप मच गया,स्थानीय ऐजेंसियां भी इस अभियान में लगी रही,फिलहाल,पकड़े गए इन आतंकियों से ऐजेंसी पूछताछ कर रही है……….