सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। पुलवामा आतंकी हमले के मास्टर माइंड और जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी “मुहिददीन औरंगजेब आलमगीर” को भी उसके एक रिश्तेदार के साथ पाकिस्तान के हाफिजाबाद में कुछ अज्ञात कार सवारों ने अपहरण कर लिया है,जहां इसकी तलाश में पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी के अधिकारी और पाक फौज लगातार छापेमारी कर रहे हैं, लेकिन इन लोगों को इस आतंकी की सिर्फ मोटरसाइकिल ही मिली है जो कि लावारिस हालत में सुनसान इलाकें में गिरी पड़ी थी। बता दे कि पिछले कई महिनों से पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकी अज्ञात हमलावरों द्वारा बेरहमी से लगातार मारे जा रहे हैं,इस तरह से हो रही हत्याओं को लेकर पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी ने सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसे आतंकियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दे रखी है फिर भी ये आतंकी इन अज्ञात हमलावरों के निशाना बनने से बच नहीं पा रहे हैं………