IDF के सामने हथियारों के साथ सरेंडर करने के दौरान हमास के आतंकी,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
तेल अवीव/गजा। गजा में जारी भीषण जंग के बीच एक बार फिर हमास के आतंकियों ने बड़ी संख्या में इजरायली डिफेंस फोर्स के सामने सरेंडर किया है, जहां यह संख्या 262 बताया जा रहा है, बता दे कि पिछले 4 दिनों के भीतर अब तक कुल 790 हमास के आतंकियों ने IDF के आगे सरेंडर किया है। जहां इन समर्पण करने वाले आतंकियों के हवाले से इजरायल ने दावा किया है कि इन आतंकियों ने तब समर्पण किया जब उनके कमांडर और हेडक्वार्टर्स से संपर्क पूरी तरह से टूट गया, जिससे जारी जंग के दौरान ये आतंकी समर्पण करने के लिए पूरी से मजबूर हो गए।
वहीं, कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि ये सरेंडर निहत्थे आम फिलिस्तीनी नागरिकों का है जिन्हें इजरायली डिफेंस फोर्स ने पूछताछ के नाम पर डिटेन किया है। लेकिन जब इजरायल ने इन सरेंडर किये हुए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में घातक हथियारों से युक्त तस्वीरें जारी किया तो इस तरह के कथित दावों की पोल खुल गई।