सांकेतिक तस्वीर।
लाहौर। पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों के द्वारा लगातार मारे जा रहे भारत विरोधी आतंकियों की सूची में अब 26/11 मुंबई हमले के मास्टर माइंड साजिद मीर का भी नाम शामिल हो गया है, दरअसल, अभी एक सप्ताह पहले ही यह रिपोर्ट सामने आई थी कि साजिद मीर को लाहौर के डेरा गाजी खान सेंट्रल जेल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर दे दिया था, जिससे उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसे एअर लिफ्ट करके बहावलपुर के CMH में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज यानि रविवार को अब यह खबर मिल रही है कि साजिद मीर भी मर गया है, हालांकि, आधिकारिक रूप से यह अभी तक साफ नही हो सका है,क्योंकि इस्लामाबाद ने चुप्पी साध रखी है। लेकिन तमाम सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी से करीब-करीब यह साफ ही हो चुका है कि अब साजिद भी खत्म हो चुका है…….