सामने से बायें FBI निदेशक क्रिस्टोफर ए रे तथा साथ में दायीं तरफ NIA चीफ दिनकर गुप्ता,फोटो साभार-(NIA के ट्वीटर से)
नई दिल्ली। हाल ही में भारत विरोधी खालिस समर्थक आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू की कथित तौर पर हत्या की साजिश के खुलासे के बाद अमेरिकी एजेंसी FBI के निदेशक क्रिस्टोफर ए रे आज यानि मंगलवार को अपने एक विभागीय प्रतिनिधी मंडल के साथ भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी NIA के नई दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर्स में NIA चीफ दिनकर गुप्ता से एक मुलाकात किये। इस दौरान हेडक्वार्टर्स में अमेरिकी निदेशक का स्वागत भी हुआ तथा दोनों हीं देशों के अधिकारियों ने आतंक के खिलाफ संयुक्त रूप से एक-दूसरे को पूर्ण सहयोग देने के लिए सहमत भी दिखें,हालांकि अमेरिका और भारत इस तरह के सहयोग के लिए पहले से ही प्रतिबद्ध है।