फोटो साभार -(NIA के ट्वीटर से)
नई दिल्ली। देश की केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीते साल अप्रैल 2022 में केरल में एक हिंदुवादी नेता श्रीनिवासन की हत्या में शामिल कुछ आतंकियों की तस्वीर जारी करते हुए आम जन मानस से इन लोगों को गिरफ्तार करवाने में सहयोग करने की अपील किया है। ऐजेंसी ने अपने इस अपील में यह भी दोहराया कि ये फरार आतंकी देश में हिंदुवादी नेताओं को पेशेवर तरीके से टारगेट करते रहे हैं, NIA ने एक हवाटसप नंबर भी जारी किया है 9497715294…..