दाऊद इब्राहिम,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
कराची। पाकिस्तान से इस समय बड़ी ब्रेकिंग न्यूज आ रही है कि भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम अब नहीं रहा,अभी कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर यह खबर ट्रेंड हो रही थी कि दाऊद को किसी ने खतरनाक जहर दे दिया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी, वहीं अब विकिपीडिया ने भी इसके मरने की पुष्टि कर दिया है। विकिपीडिया ने इसका जन्म तिथि 26 दिसंबर 1955 तथा मृत्यु 17 दिसंबर 2023 अपडेट कर दिया है। हालांकि इस संबंध में अभी तक इस्लामाबाद या नई दिल्ली ने इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। इस बीच यह भी दावा है कि जबसे दाऊद को जहर देने की रिपोर्ट सामने आई है, उसके बाद से ही पूरे पाकिस्तान में बिना कारण बताये अनिश्चत समय तक के लिए इंटरनेट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
दरअसल, बीते कुछ महिनों से पाकिस्तान में भारत विरोधी तमाम आतंकियों को लगातार अज्ञात लोगों द्वारा विभिन्न तरीकों से बहुत ही तेजी से मारा जा रहा है। जहां इस दौरान अब दाऊद के भी मारे जाने की खबर है। बता दे कि वर्ष 1993 में मुंबई विस्फोट के बाद से ही दाऊद पाकिस्तान की शरण में था,तभी से भारत सरकार ने इसको भगोड़ा घोषित कर रखा था। यहां से वह भारत के मुंबई व अन्य इलाकों में अपनी अपराधिक गतिविधियां संचालित करता रहा। जहां 26/11 मुंबई हमले में भी इसका नाम जांच में सामने आया था।