यमन के लिए रवाना भारतीय नौसेना का जंगी पोत, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
नई दिल्ली। खाड़ी के कई मोर्चों पर जारी भीषण जंग के बीच अब भारत भी सामने आ गया है, दरअसल इजरायल-हमास जंग के बीच लाल सागर में हूती आतंकियों की तरफ से भी लगातार दुनिया भर के कार्गो शिप को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे में भारत के भी तमाम कार्गो शिप के टारगेट होने की संभावना बन गया है, इसलिए नई दिल्ली ने अपने एक जंगी युध्दपोत को यमन के तट पर रवाना कर दिया है। जहां से यह इंडियन वाॅर शिप हूतियों की हरकतों की लगातार निगरानी और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के मिशन पर सक्रिय रहेगी,वहीं,इस जंग में इंडियन नेवी की इस कार्यवाहीं की रिपोर्ट सामने आते ही हड़कंप मच गया है। फिलहाल इस संबंध में अभी और भी जानकारी लंबित है…..