सांकेतिक तस्वीर।
तेहरान। खाड़ी में मचे चौतरफा भीषण जंग के बीच अब ईरान में भी बुधवार को जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दोहरा धमाका हुआ,जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत होने की बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। वहीं इस भयानक विस्फोट के बाद खाड़ी में पहले से ही जारी भीषण जंगी तनातनी के बीच अब तनाव चरम पर है। इतना ही नहीं इस घटना के बाद पूरे ईरान में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दरअसल,ईरान के केरमन शहर में दो जोरदार धमाके हुए, जिसमें 103 लोगों की मौत हो गई। जबकि 170 से अधिक लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये धमाके देश के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए। ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया है कि सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे कार्यक्रम के दौरान ये धमाके हुए हैं। वहीं,ईरान के डिप्टी गवर्नर ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है। इस विस्फोट को अंजाम देने वाले किसी आतंकी समूह या किसी भी देश का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
बता दे कि अमेरिका और इजरायल के लिए सरदर्द बने जनरल क़ासिम सुलेमानी को साल 2020 में एक ड्रोन हमले में मार दिया गया था। जहां इस घटना के लिए ईरान ने अमेरिका और इजरायल को संयुक्त रूप से जिम्मेदार ठहराया था। दावा है कि विस्फोटों में मारे गए लोगों की संख्या और भी अधिक बढ़ने की संभावना है। वहीं,इस घटनाक्रम पर इजरायल और अमेरिका खामोश है।