सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। आखिरकार इंडियन नेवी के सबसे घातक कमांडों फोर्स कहे जाने वाले (मार्कोश कमांडों) ने सोमालिया के तट से सोमालिआई लूटेरो के कब्जे से अपहरण किये एक इंडियन शिप को छुड़ा लिया है। इस दौरान इंडियन नेवी की तरफ से यह भी दावा किया गया कि जब भारतीय युध्दपोत (INS चेन्नई) पर सवार मार्कोश कमांडों फोर्स इस भारतीय शिप को ट्रेस करके उसके लोकेशन पर पहुंचें तो मौके से सभी अज्ञात सोमालिआई लुटेरे गायब थे।
जहां इस दौरान पहले ये भारतीय फोर्स शिप पर सवार क्रू मेंबर से संपर्क साधा फिर उस पर ये इंडियन फोर्स पहुंची, जहां अब इस शिप को उसके गंतव्य के लिए अपनी निगरानी में सुरक्षित रवाना कर दिया। बता दे कि इस दौरान इंडियन फोर्स को बिना खून बहाये इस आपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले इन अज्ञात समुद्री लुटेरों की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मालूम हो कि हाल ही में इस शिप को सोमालिया के कुछ अज्ञात लुटेरों ने अपहरण करके इसे सोमालिया के तट पर ले गए थे,जहां इंडियन नेवी ने इस घटना पर त्वरित सक्रियता दिखाते हुए कार्यवाही की।