हूती आतंकियों के ठिकानों पर हमले को अंजाम देने के दौरान,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
सना। काफी समय से लाल सागर में उपद्रव मचा रहे हूती आतंकियों के ठिकानों पर रात में बड़ा हमला किये जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है, दावा है कि अमेरिका और ब्रिटेन की ज्वाइंट एअर स्ट्राइक में हूती आतंकियों के दर्जनों ठिकाने तबाह हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जबसे इजरायल जंग छिड़ा हुआ है उसके बाद हूतियों पर ये अब तक का सबसे बड़ा हमला है। रात के अंधेरे में यमन की राजधानी सना में हूतियों के हथियारों के गोदामों पर इस हमले को अंजाम दिया गया है,वहीं हूतियों की तरफ से यह दावा किया गया कि एक अमेरिकी फाइटेर जेट को मार गिराया गया है,इतना ही नहीं इसी कड़ी में आगे भी कहा गया है कि अरब और कतर तथा के सहमति से यह हमला हुआ है जिसके लिए इन देशों को भी हूती समूह टारगेट करेंगे, हालांकि,अमेरिका ने हूतियों के इस दावें को खारिज करते हुए कहा है कि हमारा यह सैन्य आपरेशन पूरी तरह से बिना किसी नुकसान के सफल रहा है।